Reabareli: घोटालेबाज कोटेदार का आपूर्ति अधिकारी ने लाइसेंस किया सस्पेंड

डीएन संवाददाता

रायबरेली में आपूर्ति निरीक्षक ने जांच के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (कोटेदार ) के खिलाफ खाद्यान्न घोटाले मामले में जांच करने के बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

मौके पर जांच करते अधिकारी
मौके पर जांच करते अधिकारी


रायबरेली: जनपद में आपूर्ति निरीक्षक ने जांच के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (कोटेदार ) के खिलाफ खाद्यान्न घोटाले मामले में जांच करने के बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान को सस्पेंड कर दिया है। अब इस मामले में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला डलमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरैना गांव का है। यहां पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली दूकान को पिछले कई वर्षों से चला रही महिला कोटेदार प्रेमा देवी के खिलाफ खाद्यान्न घोटाले को लेकर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिला समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री से ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने कोटेदार के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने पत्र निर्गत करते हुए पूर्ति विभाग को निर्देशित कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें | Raebareli: जिला कारागार में साक्षरता व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

इस मामले को लेकर आपूर्ति निरीक्षक द्वारा मामले की जांच की गई और जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर के साथ-साथ वितरण रजिस्टर प्रविष्टियों में गलती को देखकर 147 कुंतल 50 किलो (गेहूं और चावल) का खाद्यान्न घोटाला सामने आया है। इसके बाद आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने थाना ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।

इस पूरे मामले को लेकर आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार ने बताया है कि अधिकारियों के निर्देश के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटे की जांच की गई। इसमें 147 कुंतल 50 किलो खाद्यान्न घोटाला सामने आया है, जिसके चलते तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए पंजीकृत कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया और उनको नोटिस जारी करते हुए मामले में जवाब मांगा गया है। साथ ही कोटे की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है। इस गांव के वितरण का कार्य बगल के गांव धरोहर में मौजूद कार्य कर रहे कोटेदार के यहां संबंध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Raebareli: एथलीट सुधा सिंह के पति पर नशे की हालत में गाड़ी चलाकर घायल करने का आरोप, जानें मामला










संबंधित समाचार