पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाने का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश; पढ़ें पूरी खबर

डीएन संवाददाता

पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाने का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाने का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाने का किया निरीक्षण


महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मंगलवार को कोठीभार थाने का निरीक्षण किया। एसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिसर व बैरिक का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें | कोल्हुई मेन तिराहे पर पुलिस बूथ को लेकर बड़ा अपडेट, स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे एसपी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें | महराजगंज से हैरान कर देने वाला मामला, अचानक गायब हुआ 70 साल का बुजुर्ग

एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया। जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की सक्रियता बनाए रखने के लिए कस्बे व प्रमुख जगहों पर चेकिंग कराई जाएगी तथा कस्बा व ग्रामीण इलाकों में थाना प्रभारी व हल्का इंचार्ज भ्रमण करके शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।










संबंधित समाचार