Sunita Williams Return : सुनीता विलियम्स Space से इस तिथि को लौटेंगी धरती पर, NASA ने दी पूरी जानकारी

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीनों से अपने सहयोगी बुच विल्मोर के साथ अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर फंसे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नासा और सभी अमेरिकी और भारतीयों के लिए खुशी की खबर है। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर की आखिरकार धरती पर वापसी की तारीख तय हो गई है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि ये दोनों और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री मंगलवार शाम को धरती पर वापस लौटेंगे। 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती वापसी

नासा ने बताया कि सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर गोरबुनोव स्पेसएक्स के ड्रैगन क्राफ्ट यान से फ्लोरिडा तट पर अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ये यान मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे (भारत में 19 मार्च, बुधवार तड़के 3:27 बजे) आएगा। 

गौरतलब है कि स्पेसएक्स का ड्रैगन क्राफ्ट यान रविवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा था। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बीते करीब नौ महीने से अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर फंसे हैं। दोनों बीते साल जून में बोइंग के स्टारलाइनर यान से अंतरिक्ष पहुंचे थे, लेकिन स्टारलाइनर यान में तकनीकी खराबी के चलते दोनों वापस नहीं आ सके। 

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में 284 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में दोनों को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

नासा अपने इस मिशन से बहुत गौरवान्वित है। नासा से जुड़े स्टीव स्टिच ने कहा कि बुच और सुनीता ने शानदार काम किया है और हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने लगातार कहा है कि वो स्पेस स्टेशन में खुश हैं। सुनीता ने तो इसे अपना 'हैप्पी प्लेस' भी बताया है।

नासा ने पुष्टि की है कि ISS से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। यह प्रसारण सोमवार रात 10:45 बजे (भारत में 18 मार्च सुबह 8:30 बजे) ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने की तैयारी के साथ शुरू होगा। इसके बाद यान के उतरने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी। इससे दर्शक इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बन सकेंगे।

Published : 
  • 17 March 2025, 10:24 AM IST

Related News

No related posts found.