Washington Sunder: प्लेइंग इलेवन में वाशिंग्टन को शामिल करने पर क्यों भड़क गये सुनील गावस्कर?

पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में प्लेइंग इलेवन में वाशिंग्टन को शामिल किया गया है, जिसको लेकर सुनील गावस्कर भड़क गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 24 October 2024, 1:26 PM IST
google-preferred

पुणे: सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे (Pune) के टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग-11 में वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने के फैसले की आलोचना की है। गावस्कर ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी बल्लेबाजी को लेकर डरा हुआ है। उसे बैटिंग की चिंता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भारत (India) ने पुणे टेस्ट के लिए कुलदीप यादव, राहुल और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया। टीम में शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई। इसके साथ ही सिराज की जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। 

भारत को बैटिंग की चिंता
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चोट की चिंता होने पर ही कोई टीम 3 बदलाव करेगी। वाशिंगटन को शामिल करने से पता चलता है कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हैं। टीम को गेंदबाजी से ज्यादा निचले क्रम में बल्लेबाजों की जरूरत है। 

सुनील गावस्कर ने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कुलदीप यादव की असरदार गेंदबाजी के बावजूद उन्हें बाहर करने को लेकर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि हां, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इकाई में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में बहुत चर्चा है, लेकिन मैं कुलदीप यादव को चुनता, जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों से भी मुकाबला जीत सकते हैं। 

 

Published : 
  • 24 October 2024, 1:26 PM IST

Advertisement
Advertisement