Summer Tips: क्या आप ऊपरी मंजिल पर रहते हैं?, तो गर्मी में कमरे को ओवन बनने से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय

अगर आप भी ऊपरी मंजिल पर रहते हैं और गर्मी से बेहाल हैं, तो कुछ आसान और कारगर उपाय अपनाकर अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं। आइए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट में पढ़ें कुछ उपयोगी उपाय

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 12:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में टॉप फ्लोर पर रहना किसी चुनौती से कम नहीं होता। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है ऊपरी मंजिलों पर बने कमरे धूप और गर्मी को ज्यादा तेजी से सोखते हैं। जिससे वे बेहद गर्म हो जाते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खासकर जिन घरों की छतें सीधे सूरज की रोशनी झेलती हैं। वहां का तापमान सामान्य मंजिलों की तुलना में कहीं अधिक होता है। ऐसे में अगर आप भी ऊपरी मंजिल पर रहते हैं और गर्मी से बेहाल हैं, तो कुछ आसान और कारगर उपाय अपनाकर अपने कमरे को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपयोगी उपाय।

छत पर इंसुलेशन कराएं

अगर छत सीधे धूप में तप रही है, तो सबसे पहले वहां इंसुलेशन करवाएं। थर्मल इंसुलेशन या सफेद टाइल्स का इस्तेमाल छत की सतह पर करने से वह धूप की गर्मी को कम सोखेगी। इससे आपके कमरे का तापमान कुछ डिग्री तक कम किया जा सकता है। मार्केट में मिलने वाली रिफ्लेक्टिव पेंट भी एक अच्छा विकल्प है।

मोटे पर्दों या ब्लाइंड्स का इस्तेमाल करें

खिड़कियों पर हल्के कपड़े के बजाय मोटे, थर्मल या ब्लैकआउट पर्दों का उपयोग करें। ये न केवल धूप को कमरे में आने से रोकते हैं, बल्कि अंदर की ठंडक को भी बनाए रखते हैं। अगर संभव हो तो खिड़कियों पर सन ब्लाइंड्स या बांस के परदे लगाना भी फायदेमंद रहेगा।

पंखों और एग्जॉस्ट का करें स्मार्ट उपयोग

छत से टंगी सीलिंग फैन की दिशा को गर्मी में उल्टा (क्लॉकवाइज) रखें, ताकि गर्म हवा ऊपर जाए और ठंडी हवा नीचे रहे। साथ ही एग्जॉस्ट फैन को दिन में कुछ समय चलाएं ताकि कमरे की गर्म हवा बाहर निकले और ताजा हवा अंदर आए।

रात में खिड़कियां खुली रखें

अगर आपके क्षेत्र में रात का तापमान कम हो जाता है, तो सोने से पहले खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें ताकि ठंडी हवा का प्रवाह बना रहे। इससे कमरा नेचुरली ठंडा हो जाएगा और एयर कंडीशनर की जरूरत भी कम पड़ेगी।

पौधों का सहारा लें

छत या बालकनी में गमले या वर्टिकल गार्डन लगाएं। पौधे न केवल छांव देते हैं, बल्कि हवा को भी ठंडा करते हैं। कुछ पौधे जैसे मनी प्लांट, एलोवेरा या तुलसी गर्म हवा को शुद्ध कर वातावरण को ठंडा बनाए रखते हैं।

बिजली से चलने वाले उपकरणों का कम उपयोग करें

दिन में टीवी, ओवन, आयरन और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कम से कम करें, क्योंकि ये अतिरिक्त गर्मी उत्पन्न करते हैं। कोशिश करें कि दोपहर के समय इनका उपयोग बिल्कुल न करें।

No related posts found.