Sultanpur Accident: सुल्तानपुर में बाइक से जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों की मौत, परिवार में कोहराम

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 April 2024, 12:54 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में एक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। बाइक सवार भाई-बहन को एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बहन अपने इकलौते भाई के साथ दवा कराने मायके आ रही थी। लेकिन रास्ते में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मातम पसर गया है। फिलहाल, पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। 

पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीती शाम एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी। जिसमें भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि बहन को अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Published : 
  • 19 April 2024, 12:54 PM IST