Sultanpur Encounter: अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

सुल्तानपुर डकैती कांड में यूपी STF द्वारा अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ​भाजपा सरकार को घेरा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 5:33 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में यूपी STF द्वारा मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के बाद अब अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर (Anuj Pratap Singh's encounter) को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

समाजवादी पार्टी (SP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने इस घटना को लेकर ​भाजपा (BJP) सरकार को घेरा है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। अखिलेश ने अपनी पोस्ट में कहा कि हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे।"

अखिलेश यादव ने आगे लिखा है कि इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।"

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई थी मुठभेड़ 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यूपी STF और बदमाशों के बीच सोमवार तड़के करीब 4 बजे उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर मुठभेड़ (Encounter) हुई।

इस मुठभेड़ में गोली लगने से अनुज प्रताप सिंह (Anuj Pratap Singh)घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश अनुज प्रताप सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया।