Suicide in UP: बलिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में हड़कंप

यूपी के बलिया में रविवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 1:02 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आनंद नगर मोहल्ले में एक युवक ने रविवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना से अवगत कराया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की शिनाख्त विशाल सैनी (22) पुत्र सुनील सैनी निवासी नौबतपुर थाना सैईदराजा जिला चंदौली के रूप में की गई। युवक किराय के मकान पर रहता था।

जानकारी के अनुसार मृतक विशाल सैनी आंनद नगर मोहल्ला निवासी राजू चौरसिया के मकान में किराए पर रहता था। युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना पर युवक को अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक की मौत रात में ही हो चुकी थी और उसे मृत अवस्था में पुलिस जिला अस्पताल ले गई थी। इसके बावजूद भी मंडी चौकी इंचार्ज बताने में आनाकानी कर रहे थे। परिजन चौकी इंचार्ज के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहे है।

Published :