Suicide in UP: कन्नौज में अधेड़ ने लगायी फांसी, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के कन्नौज में गुरुवार देर रात एक अधेड़ की फांसी लगाने की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 1:18 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में गुरुवार देर रात ठठिया थाने क्षेत्र स्थित कस्बे में पड़ोसियों से विवाद के बाद एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शख्स के परिवार में मातम छाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला ठठिया थाने से कुछ दूर स्थित कस्बे का है। मृतक की पहचान संतराम पुत्र सियाराम सक्सेना 54 वर्ष के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार देर रात मृतक अधेड़ का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था जिसको लेकर अधेड़ ने पुलिस को भी बुलाया था लेकिन पुलिस बिना कार्यवाही किए वापस चली गई। 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संतराम ने कुछ दिन पूर्व पड़ोसी छपट्टी मोहल्ला निवासी बल्ली पुत्र मुंशी लाल के हाथों बकरी को बेचा था।  मृतक संतराम युवक से पांच हजार रूपये मांगने गया था लेकिन आरोपी युवक बल्ली ने उसके साथ गाली गलौज की और परिणाम भुगतने की धमकी दी, जिससे युवक दहशत में आ गया और फांसी  लगाकर आत्म हत्या कर ली।
 

Published :