

यूपी के सोनभद्र में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठानी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में महुआ के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान राम कैलाश (42) पुत्र स्वर्गीय राम स्वरूप के रुप में हुई।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले मृतक का किसी से विवाद हुआ था, जिसमे गाली गलौज के साथ मारपीट की भी बात सामने आ रही है।
वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।