Suicide in Lucknow: होटल में फंदे से लटका मिला दंपति का शव, मौके से सुसाइड नोट बरामद

यूपी के लखनऊ में रविवार को एक दंपति की सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 9:51 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। नाका थाना इलाके के एक होटल में पति-पत्नी ने फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दोनों पति-पत्नी फंदे से लटके हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  बीते शुक्रवार को दंपति प्रयागराज से लखनऊ आए हुए थे और यहां पर होटल के कमरा नंबर 302 में रह रहे थे, लेकिन जब चेक आउट करने का समय आया तब होटल कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद दरवाजा खटखटाए जाने पर रिस्पॉन्स नहीं मिला तो होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला दोनों पति-पत्नी थे, जिनका नाम महबूब आलम और जेबा अंसारी था। दोनों प्रयागराज के करेली के रहने वाले थे और किसी काम से लखनऊ आए हुए थे। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से दोनों परेशान थे और पारिवारिक प्रकरण के चलते दोनों ने सुसाइड का रास्ता चुना। 

इस मामले में एडीसीपी मनीष सिंह ने बताया कि नाका थाना क्षेत्र के एक होटल से सूचना मिली थी कि कमरे में शव मिला है, जब मौके पर आकर देखा गया तो दो पति पत्नी जो कि यहां रहने के लिए आए थे। उनके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई और अभी मौके पर जांच की जा रही है। 

एडीसीपी ने बताया कि कमरे का निरीक्षण किया गया है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।