

यूपी के गोरखपुर में रविवार को किशोर की खुदकुशी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भवाजीतपुर में एक किशोर (Teenager) ने रविवार को पंखे (Fan) से लटक कर आत्महत्या (commits suicide) कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भवाजीतपुर (Gram Sabha Bhawajitpur under Gola police station area) का है। मृतक की पहचान रिकी(17वर्षी) पुत्र समरजीत मौर्या के रुप में हुई है। मृतक के परिवार में उसके माता-पिता और भाई हैं।
परिजनों की गैरमौजूदगी में लगाया मौत को गले
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त घर के लोग खेत में धान काटने के लिए चले गए थे। इस दौरान किशोर ने पंखे से लटककर जीवन लीला समाप्त कर दी।
घटना की सूचना गांव के कुछ लोगों ने परिजनों को दी। घटना की सूचना पाकर परिजन तत्काल घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मृतक का शरीर पंखे से लटक रहा था।
मृतक के पिता समरजीत ने बताया कि उनका बेटा रिकी हाई स्कूल में पढ़ता था जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन परिवार में सभी लोग उसके प्रति संवेदनशील रहते थे और उसके देखरेख में लगातार रहते थे। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह जानकर परिवार के सभी लोग बहुत ही आश्चर्य और दुखी हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि किशोर ने घर के लोगों के गैर मौजूदगी में फांसी के फंदे से लटक अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/