Suicide: कर्नाटक के पूर्व सीएम की पोती ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में लटकी मिली लाश

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के घर से एक बुरी खबर सामने आई है। पूर्व सीएम की पोती ने की आत्महत्या कर ली है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक के पूर्व सीएम की पोती ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)      Suicide: Former CM's granddaughter commits suicide, body found hanging in apartment
कर्नाटक के पूर्व सीएम की पोती ने की आत्महत्या (फाइल फोटो) Suicide: Former CM's granddaughter commits suicide, body found hanging in apartment


बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा घर से एक बुरी खबर सामने आई है। बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या ने आत्महत्या कर ली है। बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में उनकी लाश फंदे से लटकी मिलीं। इस बात की जानकारी बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से दी गई है।

बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से बताया कि 30 साल की सौंदर्या के शव का बोरिंग लेडी कर्जन अस्पताल में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई सौंदर्या के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने येदियुरप्पा के घर पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें | Karnataka Politics: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की भाजपा में हुई वापसी

कयास लगाए जा रहे है कि सौंदर्या ने पति नीरज के घर से जाने के दो घंटे बाद फांसी लगाकर खुद की जान ली है। इस बारे में लोगों तब पता चला जब घर पर काम करने वाली बाई ने घर पर आकर कई बार दरवाजा खटखटाी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने सौंदर्या ने पति नीरज को इस बारे में बताया। जिसके बाद नीरज ने भी सौंदर्या को फोन किया। लेकिन फोन उठा नहीं। फिर इस बारे में पुलिस को बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा जिसके अंदर सौंदर्या पंखे से लटकी मिली। उन्हें तुरंत नीचे उतारकर बॉरिंग लेडी अस्पताल ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। 

मालूम हो कि सौंदर्या बेंगलूरू के एमएस रमैया अस्पताल में एक डॉक्टर थी। 

यह भी पढ़ें | दर्दनाक घटना: परिवार के चार लोगों की सामूहिक आत्महत्या, पत्नी और बच्चों को मारने के बाद शख्स ने किया सुसाइड










संबंधित समाचार