Suicide: पत्नी से लड़ाई बनी युवक की मौत का कारण, जानें पूरा मामला

राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात को एक युवक ने कथित तौर पर पत्नी से विवाद के चलते स्वयं को गोली मार कर कथित रुप से आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2023, 5:53 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात को एक युवक ने कथित तौर पर पत्नी से विवाद के चलते स्वयं को गोली मार कर कथित रुप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी नरेश चांद ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि झातली गांव निवासी आलिम (25) ने बीती रात देशी कट्टे से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि युवक की करीब एक साल पहले शादी हुई थी और पिछले कुछ दिनों से उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा था।

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की ओर से ससुराल पक्ष के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Published :