Sugar Export: चीनी मिलों ने अब तक 55 लाख टन निर्यात का अनुबंध किया

डीएन ब्यूरो

चीनी मिलों ने सितंबर में समाप्त होने वाले चालू विपणन वर्ष में अब तक 55 लाख टन चीनी के निर्यात का अनुबंध किया है और इसमें से 18 लाख टन चीनी का निर्यात पहले ही किया जा चुका है। उद्योग निकाय भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने यह जानकारी दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

चीनी निर्यात का अनुबंध किया गया (फाइल फोटो)
चीनी निर्यात का अनुबंध किया गया (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: चीनी मिलों ने सितंबर में समाप्त होने वाले चालू विपणन वर्ष में अब तक 55 लाख टन चीनी के निर्यात का अनुबंध किया है और इसमें से 18 लाख टन चीनी का निर्यात पहले ही किया जा चुका है। उद्योग निकाय भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने यह जानकारी दी है।

सरकार ने विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी मिलों को मई तक 60 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दी है। पिछले विपणन वर्ष में इन मिलों ने लगभग 112 लाख टन चीनी का निर्यात किया था, जो अब तक का सर्वाधिक निर्यात है।

इस्मा ने एक बयान में कहा कि चालू विपणन वर्ष में 15 जनवरी, 2023 तक चीनी का उत्पादन 156.8 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह उत्पादन 150.8 लाख टन था।

इस्मा ने कहा, ‘‘बंदरगाह की सूचना और बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक चीनी के निर्यात के लिए लगभग 55 लाख टन का अनुबंध किए जा चुका है।’’

उसमें से 18 लाख टन से अधिक चीनी का 31 दिसंबर, 2022 तक देश से बाहर निर्यात किया जा चुका है।

इस्मा ने कहा कि यह दिसंबर 2021 के अंत तक निर्यात की जाने वाली चीनी के लगभग समान है।










संबंधित समाचार