सीओपी28: नये जीएसटी मसौदे में स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के लिए चार विकल्प दिये गये

यहां सीओपी28 में शुक्रवार को जारी ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ के एक नए मसौदे में स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने के लिए चार विकल्प दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 December 2023, 10:48 AM IST
google-preferred

दुबई:  यहां सीओपी28 में शुक्रवार को जारी ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ के एक नए मसौदे में स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने के लिए चार विकल्प दिये गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ‘ग्लोबल स्टॉकटेक’ (जीएसटी) 2015 के पेरिस समझौते का एक मूलभूत घटक है जिसका इस्तेमाल इसके कार्यान्वयन की निगरानी करने और पूर्व-औद्योगिक युग की तुलना में तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक रखने के लिए उत्सर्जन को प्रतिबंधित करने के सहमत लक्ष्यों को प्राप्त करने में की गई सामूहिक प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है।

सताइस पृष्ठों के नवीनतम मसौदे में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए चार विकल्प स्पष्ट रूप से बताए गए हैं।

मसौदे के अनुसार पहला विकल्प सर्वोत्तम उपलब्ध विज्ञान के अनुरूप जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है, जबकि दूसरा विकल्प पेरिस समझौते के सिद्धांतों के अनुरूप जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।

इसके अनुसार तीसरा विकल्प 2050 से पहले ऊर्जा क्षेत्र को मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन से मुक्त करने के महत्व को रेखांकित करते हुए, बेरोकटोक जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।

मसौदे के अनुसार चौथा विकल्प बेरोकटोक जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।

 

Published : 
  • 9 December 2023, 10:48 AM IST

Related News

No related posts found.