महराजगंज की सड़कों पर अचानक उतरे कमिश्नर को देख चौंके लोग, कई दुकानों का किया निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर सोमवार को महराजंगज के एक दिवसीय दौरे पर थे। यहां अचानक उनकी गाड़ी मुख्य चौराहे पर रुकी और इसके बाद वे पैदल बलिया नाले तक चलने लगे। साथ में डीएम और एसपी भी। जिसने भी कमिश्नर को देखा, सब चौंक पड़े कि आखिर क्या बात है कि कमिश्नर दुकानों के अंदर निरीक्षण कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव



महराजगंज: कल से जनपद मुख्यालय पर कोरोना को लेकर और अधिक सख्ती होगी। दुकानों की चेकिंग होगी कि किस दुकानदार ने मास्क लगाया है और किसने नहीं, यहीं नहीं दुकान के कर्मचारियों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है।

यह निर्देश गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने सोमवार की शाम को डीएम और एसपी को दिया।

वे अचानक मुख्य चौराहे पर अपनी गाड़ी रुकवाकर पैदल दुकानों और सड़कों का निरीक्षण करने लगे। उनके पीछे अफसरों की फौज दी, अचानक अफसरों को सड़क पर देख लोग समझ नहीं पाये कि माजरा क्या है।

कमिश्नर ने तमाम निर्देश डीएम और एसपी को दिये कि हर हाल में कोरोना से बचने को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम को पालन हो।

मास्क लगाने पर कल से जमकर चालान काटे जायेंगे।

 










संबंधित समाचार