अचानक छप्पर में लगी भयंकर आग, बुरी तरह झुलसने से 30 बकरियों की मौत; जानें पूरा मामला

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक भीषण आग लगने से 30 बकरियों की जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2025, 5:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक भीषण आग लगने से 30 बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 बकरियां झुलस गईं। यह घटना प्रेमनगर कस्बे के रज्जाक मार्केट के पास की है, जहां आरामपुर बसई मोड़ के पहले खाद गड्ढे से अचानक छप्पर में आग लग गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग तेजी से फैली और छप्पर के नीचे बंधी बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते, 30 बकरियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 5 बकरियां झुलस गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर घोष पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

थाना प्रभारी के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।