Bareilly News: 15 हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के बरेली में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

रंगेहाथ गिरफ्तार दारोगा
रंगेहाथ गिरफ्तार दारोगा


बरेली: जिले में एंटी करप्शन टीम ने अलीगंज थाने में तैनात दारोगा महेश चंद्र को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने प्राथमिकी से हत्या के प्रयास की धारा हटाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आरोपित दारोगा के खिलाफ भमोरा थाने में प्राथमिकी लिखी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मूल रूप से बिजनौर के नगीना देहात निवासी दारोगा महेश चंद्र की तैनाती अलीगंज थाने में हैं। बीती 11 नवंबर को पंडी गांव निवासी अक्षय कुमार ने कैलाश व उनके भाइयों मनोज, अरविंद व सुनील के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में अलीगंज थाने में प्राथमिकी लिखाई थी। अक्षय का आरोप था कि आरोपित उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। मामले की विवेचना आरोपित दारोगा महेश चंद्र को दी गई। महेश ने विवेचना शुरू की तो कैलाश ने जानलेवा हमले की बात से इनकार किया, लेकिन विवेचक मानने को तैयार नहीं था।

यह भी पढ़ें | Deoria: पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारे गिरफ्तार, तमंचा व पिस्टल बरामद

आरोपित दारोगा ने विवेचना में हत्या के प्रयास की धारा हटाने के नाम पर मोटी रकम की मांग की। पहले तो कैलाश ने मना किया, लेकिन जब दारोगा ने धमकाना शुरू किया तो उन्होंने शुरूआत में 15 हजार रुपये रिश्वत देने की बात कही। कैलाश ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन से की। सीओ एंटी करप्शन ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि आरोपित दारोगा पहले भी कई लोगों से रिश्वत ले चुका हैं। इसके बाद टीम ने पूरा ट्रैप सेट किया और शुक्रवार को उसे पकड़ने की योजना तैयार की।  

रुपयों पर लगा पाउडर लेकर पहुंचे
इसके बाद डीएम के आदेश पर एक टीम गठित हुई। 15 हजार रुपयों पर पाउडर लगाया और कैलाश को पकड़ा दिया। कैलाश रुपये लेकर दारोगा के पास पहुंचा। आरोपित दारोगा ने जब रुपये अपने हाथ में ले लिए तो कैलाश ने टीम को इशारा कर दिया। टीम ने तत्काल आरोपित दारोगा को दबोचा और हाथ धुलाए। हाथों से गुलाबी रंग छूटा इसके बाद बाद टीम उसे गिरफ्तार कर भमोरा थाने ले आई। आरोपित दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की गई।

यह भी पढ़ें | Accident in Raebareli: दो ट्रकों की भीषण टक्कर में एक की दर्दनाक मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल










संबंधित समाचार