छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ निकाली भव्य रैली, तख्तियों पर लिखे आकर्षक स्लोगन

admin

महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। 'आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे' के लगाए नारे। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

जागरूकता रैली
जागरूकता रैली


पनियरा (महराजगंज): पनियरा के पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार को बैंड बाजों के साथ जागरूकता रैली निकाली।

हाथों में बैनर पोस्टर पर आकर्षक स्लोगन लिखकर बच्चों ने गगनभेदी नारे लगाए।

'आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे', 'पढ़ा लिखा लड़का सूरज बनेगा घर का', 'पढी लिखी लड़की रोशनी है घर की', 'अंधकार को क्यों धिक्कारें, शिक्षा का दीप जलाएं' आदि स्लोगनों के माध्यम से बच्चों ने घर-घर जाकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।

रैली इंचार्ज व प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व नागेन्द्र ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि घर-घर जाकर अभिभावकों के बच्चों के नामांकन कराने व नामांकित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए रैली के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। 
रैली में ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, मारकण्डेय मिश्र, शिक्षक कैलाश गुप्त, संदीप कुमार वर्मा, जयप्रकाश गौतम, अजीत प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार