फिर सामने आई निजी स्कूल की मनमानी, परेशान छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

डीएन ब्यूरो

आए दिन निजी स्कूलों की मनमानी सामने आती रहती है। इसके बाद भी पुलिस-प्रशासन इसे शिक्षा विभाग का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः राजधानी लखनऊ में निजी स्कूलों की मनमानी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों छात्र-छात्राओं पर काफी भारी पड़ रही है। इनकी मनमानी और तानाशाही का आलम यह है की पुलिस प्रशासन भी इनके आगे बेबस हो जाती है। मामला है ठाकुरगंज के ब्राइट कैरियर स्कूल की।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें | Protest Against China: चीन के खिलाफ लखनऊ में लोगों के अंदर आक्रोश, चाइनीज आइटम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दरअसल आज एक प्रतियोगी परीक्षा का एग्जाम था और रिपोर्टिंग का समय 10 बजे का था। आरोप है की तय समय से पहले ही छात्र और छात्राएं सेंटर पर पहुंच गए थे। इसके बावजूद उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन चुनिंदा लोगों की ही एंट्री कर रहा था। जिसके कारण सभी छात्र और छात्राएं बिफर पड़े और हंगामा करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी पहुंचीं मुजफ्फरनगर, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात 

हंगामा होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बेबसी बताकर उन्होनें भी अपना पल्ला झाड़ लिया और चलते बने। परीक्षा केंद्र प्रबंधन की तानाशाही और पुलिस की बेबसी से आहत छात्र और छात्राएं काफी देर तक अपनी नाराज़गी जताते रहें। पर किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला मोर्चा, किया प्रदर्शन










संबंधित समाचार