Mumbai: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन, जमकर प्रदर्शन

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन करने की मांग को लेकर छात्रों ने मुंबई के शिवाजी पार्क में आंदोलन किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2021, 7:04 PM IST
google-preferred

मुंबईः दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर छात्रों ने मुंबई के शिवाजी पार्क में आंदोलन किया है। इनकी मांग ये है कि जब साल भर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो हम परीक्षा ऑफ लाइन क्यों दें? हमें हमारे स्वास्थ्य की चिंता है।

बता दें कि इससे पहले छात्रों ने 21 मार्च को मुंबई के ही आज़ाद मैदान में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर शांति प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की गई थी। छात्रों ने शिवसेना भवन को आज घेरने की योजना बनाई थी। 

लेकिन पुलिस ने छात्रों को तीतर बितर किया और शिवसेना भवन के पास इक्कठा नही होने दिया। कैसे भी करके छात्र शिवाजी पार्क में इक्कठा हुए प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने इन्हें कोविड नियमों का हवाला देकर काफी मनाने की कोशिश की लेकिन छात्र नही माने , बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया।

Published :