Raebareli Accident: रायबरेली में बोर्ड पेपर देने जा रहे छात्र की दुर्घटना में मौत

रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र में परीक्षा देने बाइक से जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 March 2025, 7:13 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र रघुपुर का है। शुक्रवार को पूरे पांडे का पुरवा चौकी सूची के पास के रहने वाले तीन छात्र पेपर देने के लिए प्रतापगढ़ जा रहे थे। तभी अचानक सामने से एक चार पहिया वाहन ने छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस सड़क हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की ज्यादा हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मृतक आदित्य पांडे पुत्र वेद प्रकाश उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी पूरे पांडे का पुरवा थाना सलोन का रहने वाला है। वहीं घायल ऋषि पांडेय उम्र लगभग 20 वर्ष पूरे पांडे का पुरवा और एक अन्य छात्र भी घायल हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Published : 
  • 8 March 2025, 7:13 PM IST

Advertisement
Advertisement