

नौतनवा क्षेत्र में लोकार्पण का शिलापट्ट गिरने से एक बच्चे ने दम तोड़ दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
महराजगंज: नौतनवां क्षेत्र के ब्लॉक बिशनपुरा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिशनपुर पिपरिया संपर्क मार्ग का लेपन कार्य हुआ था। शिलापट्ट के नीचे दबकर एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विगत वर्ष में बिशनपुर से पिपरिया तक1500 सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा बराबर जमीन पर ही बिना गड्ढा खोदे ईंट रखकर शिलापट्ट लगा दिया था।
सोमवार की देर शाम शिलापट्ट के बगल में बच्चा खेल रहा था कि तभी शिलापट्ट उसके ऊपर ही गिर गया जिससे बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान लव कुश के रूप में हुई जो प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर में कक्षा एक का छात्र था।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय भ्रष्टाचार के नाते गांव के एक होनहार बालक की मौत हो गई और उसके घर का इकलौता चिराग बुझ गया। बच्चे के पिता राम अवतार व माता सोना के दो ही बच्चे थे लव कुश 7 वर्ष और रंजू 4 वर्ष की बच्ची है।
परिवार वालों का रो-रो के बुरा हाल है। परिवार बेहद गरीब है। मृतक बच्चे के माता-पिता का मांग है कि उक्त भ्रष्ट ठेकेदार के विरुद्ध जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाए जिससे उनको न्याय मिल सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिम्मेदारों पर कारवाई होगी या मामला लीप-पोतकर बराबर कर दिया जाएगा।