कोलकाता की इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की बालकनी से गिरकर छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र की मुख्य छात्रावास के दूसरे माले की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 3:57 PM IST
google-preferred

कोलकाता: कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक छात्र की मुख्य छात्रावास के दूसरे माले की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बंगाली (ऑनर्स) विषय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। वह बुधवार रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर ए2 छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर गिर गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे (छात्र) काफी चोटें आईं और उपचार के लिए केपीसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सुबह चार बजकर 30 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने बताया कि युवक नादिया जिले में हंसखाली के बगुला का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि प्रथम वर्ष की कक्षाएं दो दिन पहले ही शुरू हुई थीं।