एशियाई बाजारों में मजबूत रुख बरकरार, जानिये सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 March 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

मुंबई:  एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले।

इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 295.59 अंक बढ़कर 57,949.45 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 76.05 अंक चढ़कर 17,061.75 अंक पर था।

सेंसेक्स में, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पॉवर ग्रिड और नेस्ले नुकसान में थे।

एशियाई बाजारों में, सियोल, जापान, हांगकांग और शंघाई के बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी बाजार भी सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 16,985.70 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.89 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 890.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Published : 
  • 28 March 2023, 12:34 PM IST

Advertisement
Advertisement