

अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके तेज झटके विभिन्न क्षेत्रों में महसूस किए गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
काबुल: बुधवार को अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके तेज झटके विभिन्न क्षेत्रों में महसूस किए गए। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने इस भूकंप की जानकारी दी और बताया कि इसका केंद्र 121 किलोमीटर (75 मील) की गहराई पर था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भूकंप के तेज झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटके बेहद तेज और डरावने थे, जिससे वे तुरंत सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों से बाहर आ गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि या गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और सावधानी बरतने की अपील की है।
हालांकि, इस भूकंप से पहले भी अफगानिस्तान में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।