उत्तर प्रदेश में अफसरों पर कड़ाई जारी, IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को किया गया निलंबित
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की एसपी अलंकृता सिंह को बिना अनुमति और बिना अवकाश मंजूर कराए विदेश यात्रा पर चले जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है। डाइमामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
लखनऊ: अलंकृता वर्ष 2008 बैच की आईपीएस हैं और लंबे समय से गैर हाजिर चल रही हैं। राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के लिए दोषी पाये जाने पर उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी में चार IPS अफसरों का ट्रांसफर, राज्यपाल के ADC को हटाया गया
शासन ने अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1969 के नियम आठ के तहत उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संसुस्ति की और 23 दिसंबर 2021 को उन्हें आरोप पत्र भी दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, देखे लिस्ट
चार महीने बाद जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अलंकृता सिंह को निलंबित करते हुए डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। उन्हें राज्य सरकार को इस आशय का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होगा कि वह किसी अन्य रोजगार, व्यापार या व्यवसाय में लिप्त नहीं हैं।