मैनपुरी में बृजेश पाठक से मिलने से रोका, पीड़ित महिला ने मचाया तांडव
यूपी के मैनपुरी में रविवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम में पहुंची पीड़ित महिला ने तांडव मचाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: यूपी (UP) के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) के प्रोग्राम में रविवार को पहुंची महिला (Women)को नहीं मिलने देने पर महिला ने जमकर बवाल मचाया। जानकारी के अनुसार महिला अपनी जमीन पर कब्जे (land encroachment) की शिकायत को लेकर डिप्टी सीएम से मुलाकात करने पहुंची थी। बृजेश पाठक के सचिव ने पीड़ित महिला को डिप्टी सीएम से मुलाकात (Meeting) कराने का आश्वासन दिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित महिला जमीन पर कब्जे की शिकायत (Complaint) को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने आयी थी।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: रोजगार मेले में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बांटे स्मार्ट फोन और टैबलेट
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए मैनपुरी के करहल में पहुंचे थे।
पुलिस से लगाई मिलने की गुहार
जानकारी के अनुसार जब महिला आज डिप्टी सीएम को मिलने के लिए पहुंची तो इस दौरान पुलिस (Police) ने उसे मिलने नहीं दिया। गस्साई महिला रोड पर धरने पर बैठ गई। पीड़ित महिला डिप्टी सीएम पुलिस से बृजेश पाठक से मिलने की गुहार करने लगी। पुलिस के रोकने पर पीड़ित महिला फूट फूट कर रोने लगी और पुलिस से न्याय की गुहार करने लगी।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri: 5 महीने बाद कब्र खोदकर कर निकाला महिला के शव, मची सनसनी
जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम से मिलने की जिद पर अड़ी थी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो इस पर वो बिफर गई। इस दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई। महिला पुलिसकर्मी आक्रोशित महिला को काबू करने में जुट गए।
डिप्टी सीएम से मिलने के आश्वासन पर हुई शांत
भारी हंगामे के बाद मौके पर हजारों लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई। महिला के साथ आए उसके मामा ने इस दौरान पुलिस को हड़काना शुरू किया, तो पुलिस अधिकारी हाथ जोड़ते नजर आए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। डिप्टी सीएम से मिलवाने का आश्वासन मिलने पर हंगामा शांत हो सका। पुलिस ने काफी समझाने के बाद उग्र हुई महिला पर काबू पाया।