Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में पथराव और तोड़फोड़

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कल रात खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या के बाद कुछ इलाकों में पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 April 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी हत्याकांड के ठीक बाद प्रयागराज के कर्बला, चकिया, राजरूपपुर और केसरिया इलाके में पथराव और एटीएम में तोड़पोड़ की खबरें सामने आई हैं। एटीएम में तोड़फोड़ की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अतीक अहमद के इलाके में सुरक्षा के खास बंदोबस्त किये गये हैं। हत्या की खबर के बाद अतीक के इलाके से भी तोड़फोड़ की खबरें आई थी हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं। 

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद  यूपी के सभी जिलों में धारा-144 लागू की गई है। पुलिस-प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी कड़ नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले के लिये चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

हत्याकांड के बाद लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।प्रयागराज में अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। 

पुलिस की घटना की जांच में जुटू हुई है और  हत्यारोपियों कड़ी पूछताछ हो रही है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्‍यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है। यह मामला अब सियासी रंग भी लेता जा रहा है।

Published : 
  • 16 April 2023, 11:11 AM IST