Stock Market: शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद गिरा शेयर सूचकांक, जानिये बाजार की ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले लेकिन बाद में यह बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शेयर बाजार सूचकांक में गिरावट
शेयर बाजार सूचकांक में गिरावट


मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले लेकिन बाद में यह बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 205.08 अंक चढ़कर 61,636.82 अंक पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.2 अंक उछलकर 18,186.15 अंक पर खुला।

बहरहाल, बाद में दोनों सूचकांक अस्थिर हो गए और उनमें गिरावट आई। सेंसेक्स 48.29 अंक गिरकर 61,383.45 पर और निफ्टी 28.30 गिरकर 18,101.65 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

सेंसेक्स कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, एनटीपीसी, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये शेयर बाजार में कैसा रहा शुरूआती कारोबार, कहां पहुंचे सेंसेक्स, पढ़ें पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी बाजार में बृहस्पतिवार को अच्छी तेजी रही।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली बनी हुई है और उन्होंने बृहस्पतिवार को 970.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।










संबंधित समाचार