UP: जौनपुर में अराजक तत्वों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा को किया खंडित, गांव में तनाव
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में अराजक तत्वों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित दयाशंकर तिवारी की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![जौनपुर में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा खंडित (फाइल फोटो )](https://static.dynamitenews.com/images/2022/05/11/statue-of-freedom-fighter-broken-in-jaunpur-outrage-among-villagers/627b729c7b3aa.jpg)
जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में अराजक तत्वों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित दयाशंकर तिवारी की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है।
यह भी पढ़ें |
जौनपुर: पुजारी ने लगाया पूर्व आईपीएस पर जमीन कब्जाने का आरोप
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के गहलाई गांव में पंडित दया शंकर तिवारी की प्रतिमा 11 अप्रैल 2004 को स्थापित की गयी थी जिसका अनावरण श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: जौनपुर की मुठभेड़ में बलात्कार का आरोपी घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगलवार रात अराजक तत्वों ने मूर्ति को धड़ से अलग कर दिया गया। सुबह लोगों ने स्वर्गीय तिवारी के बेटे कृष्ण मोहन को मूर्ति टूटी होने की सूचना दी। (यूनिवार्ता)