ED Raids in Patna: पटना में ईडी की छापेमारी पर IAS संजीव हंस का बयान, जानिये क्या कहा

पटना में ईडी की छापेमारी से जुड़े मामले में बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस का सोमवार को बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने ने राजधानी पटना में बीती 27 मार्च को भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में वरिष्ठ आईएएस संजीव हंस का नाम भी सुर्खियों में आया था। अब इस मामले में आईएएस संजीव हंस का बयान सामने आया है।

बिहार कैडर IAS अधिकारी संजीव हंस का यह बयान उनके वकील के जरिये सामने आया है।

इस बयान में कहा गया है कि पटना में की गई छापेमारी का संजीव हंस से कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही कहा गया है कि संजीव हंस का ट्रैक रिकॉर्ड साफ है। उन्होंने बिहार के लिए विभिन्न प्रमुख योजनाओं और प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका बेदाग करियर है। 

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाये जा रहे है ताकि उनकी छवि को धूमिल किया जा सके।

संजीव हंस का आधिकारिक बयान