Wayanad By-Election: राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड में उपचुनाव पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने के सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राहुल गांधी
राहुल गांधी


नई दिल्ली: राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने के सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का बड़ा बयान सामने आया है।

एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि वायनाड़ में उपचुनाव को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है, निचली अदालत ने अपील के लिए एक महीने का समय दिया है। 

यह भी पढ़ें | Ram Mandir Pran Pratishtha: राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में भव्य जश्न की योजना

बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम केस के मानहानि के चार साल पुराने मामले में दो साल की सजा सुनाई है। अदालत के इस फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत स्पीकर ने यह कार्रवाई की। 

राहुल गांधी सूरत की अदालत के इस फैसले को उपरी अदालतों में चुनौती दे सकते हैं, जहां इस पर अंतिम फैसला होगा। यदि फैसला राहुल गांधी के पक्ष में नहीं आता है तो चुनाव आयोग को 6 महीने के भीतर वायनाड़ में उपचुनाव कराने होंगे।

यह भी पढ़ें | वायनाड या पारिवारिक सीट रायबरेली, किसे चुनेंगे राहुल गांधी? जानिए पूरा अपडेट










संबंधित समाचार