महराजगंज पहुंची यूपी महिला आयोग की सदस्य, जानिये जनसुनवाई के दौरान एसपी को क्यों लगाया फोन

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य बुधवार को महराजगंज के दौरे पर पहुंची। उन्होंने  महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जनसुनवाई की।। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 18 December 2024, 7:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी बुधवार को जनपद के दौरे पर पहुंची। उन्होंने पीडब्लूडी निरीक्षण भवन धनेवा धनेई में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जनसुनवाई की।

जनसुनावई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य के सामने कुल 13 मामले आये, जो घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, पारिवारिक कलह व पारिवारिक पेंशन से सम्बंधित थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जनक नंदिनी ने जनसुनवाई के दौरान ही दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थानाध्यक्ष से मामले के त्वरित निस्तारण के लिये फोन पर वार्ता की। अन्य मामलों के निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ पुलिस सदर आभा सिंह, एसीएमओ डॉ राकेश कुमार, डीपीओ शान्त प्रकाश श्रीवास्तव , सीडीपीओ सदर विजय प्रकाश चौधरी व काउंसलर प्रियंका सिंह उपस्थित रहे।

Published : 
  • 18 December 2024, 7:09 PM IST