

ग्राहक संरक्षण परिषद में पहुंचे राज्यमंत्री सतीश शर्मा,बोले ग्राहक संरक्षण परिषद को मजबूत करेगी प्रदेश सरकार। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: राज्य सरकार ग्राहक संरक्षण परिषद को मजबूत करेगी । राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा ने यह बात सतरिख के टीआरसी कॉलेज में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा में कही। उन्होंने आगे कहा मोदी सरकार के मार्गदर्शन में यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य में विभिन्न योजनाओं को लाकर गरीब ग्राहकों का कल्याण किया जा रहा है। ग्राहक पंचायत से सूत्र लेकर इन कार्यों को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंत्री ने यह भी कहा कि ग्राहकों के बिना व्यापार को मजबूती नहीं मिलेगी । जब व्यापारी मजबूत होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
सतरिख के टीआरसी कॉलेज में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के देशभर से आए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन चल रहा है। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा अपने विचार रख रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाराबंकी जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत कर रही थी।
राजरानी ने अपनी संबोधन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की तथा कहा कि देश को आर्थिक समृद्धि की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए ग्राहक के शोषण को रोकना प्रथम कार्य है और ग्राहक पंचायत 50 वर्षों से इसी कार्य में लगी हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघ चालक सुमित खरे भी उपस्थित थे, उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जाने वाले इस उपक्रम की सराहना की। ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों के संबंध में लोगों को जानकारी दी।