

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) पर रविवार सुबह भगदड़ (Stampede) मचने से 9 लोग घायल (Injured) हो गए। जिसमें 2 की हालत गंभीर (Serious) है। घायलों को मुंबई के भाभा हॉस्पिटल (Bhabha Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई। ट्रेन 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ।
त्योहार पर घर जा रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार त्योहारों के मद्देनजर यूपी- बिहार के यात्री अपने मूल घरों को लौट रहे हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन बर भारी भीड़ उमड़ गई। ट्रेन में चढ़ने की होड़ के दौरान ये भगदड़ मची। मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक भगदड़ में घायल हुए 9 लोगों में से 2 की हालत गंभीर है।
बीएमसी ने घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की है।
बेकाबू हुई भीड़
मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि भीड़ इतनी थी कि पुलिस भी हालात काबू नहीं कर पाई। मुंबई रेलवे स्टेशन पर जैसे ही बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 22921) आई तो लोग उसमें चढ़ने के लिए लोग धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर का समय बदला गया था और उसे सुबह 5:10 बजे रवाना होना था। लेकिन ट्रेन के समय में बदलाव के बाद यह प्लेटफॉर्म पर देरी से पहुंची। सुबह करीब 3 बजे प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ देखी गई और यात्रियों ने ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़ने की कोशिश की, अफरातफरी मच गई।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/