SSC Recruitment: पुलिस समेत BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB में सब-इंस्पेक्टर्स की बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन

डीएन ब्यूरो

स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कई संस्थानों में बंपर भर्ती
कई संस्थानों में बंपर भर्ती


नई दिल्ली: पुलिस समेत अर्ध-सैनिक बल में करियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सभी भर्तियां सब इंस्पेक्टर के पदों पर होनी है। इसके लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये भर्ती, आवेदन, पद समेत सभी संबंधित और जरूरी विवरण। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग का होगा पुनर्गठन

जॉब संबंधी पूरा विवरण

रिक्त पदों की संख्या:      4187 

यह भी पढ़ें | APPSC CCE 2024: एपीपीएससी ने निकाली ग्रुप ए और बी के पदों पर भर्ती

आवेदन की तिथि:           04.03.2024 से शुरू 

आवेदन की अंतिम तिथि:  28.03.2024 तक

ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि:  29.03.2024 

आवेदन में करेक्शन की अंतिम तिथि:  30.03.2024 to 31.03.2024

परीक्षा की तिथि:  9, 10, 13 मई, 2024

आवेदन शुल्क:  100 रुपए (महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क नहीं ।)

यह भी पढ़ें | Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी अन्य हायर एजुकेशन संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। 

उम्र सीमा
उम्मीदवार की आयु की गणना एक अगस्त 2023 से की जाएगी, कम से कम उम्र 20 साल और अधिकतम 25 साल है।  उम्मीदवार जिनका जन्म 2 अगस्त 1999 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद न हुआ हो आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिसूचना आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। महिलाओं और एससी, एसटी उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। 

यह भी पढ़ें: एसएससी CGL, CHSL और दिल्ली पुलिस CAPF SI भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां जारी

बता दें कि ये भर्तियां सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (SSB) में होंगी।

सभी इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार