महराजगंज: एसएसबी जवानों ने मटर दाल के तस्करों को दबोचा, साइकिल से कर रहे थे तस्करी

भारत-नेपाल सीमा पर लगातार मटर की दाल की तस्करी का मामला सामने आ रहा है। सोनौला सीमा पर पिछले महीने लाखों रुपए के मटर की दाल बरामद हुई थी। जिसके बाद एसएसबी के जवानों को रात को गश्त के दौरान तस्करियों को पकड़ना शुरू कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 18 June 2019, 11:37 AM IST
google-preferred

महराजगंज: देर रात गश्त के दौरान एसएसबी जवानों ने दाल की तस्करी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग बोरे में गैर-कानूनी तरीके से दाल को लेकर जा रहे थे। तभी सूचना मिलने पर एसएसबी के जवानों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: ‘हर्ष फायरिंग’ में दुल्हन के चचेरे भाई की मौत, खुद के ही भाई ने चलाई थी गोली

भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों के पास से मटर दाल बरामद कर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसएसबी इंस्पेक्टर अमित कुमार, जयप्रकाश, के.एन. प्रधान, कृष्णकान्त और सत्येन्द्र गश्त कर रहे थे। इसी बीच साइकिल से बोरों में भरकर मटर दाल ला रहे दो लोगों को पकड़ लिया गया है।

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा का पंडाल बनाते समय गिरने से कर्मी की टूटी रीढ़ की हड्डी, मदद मांगने पर प्रशासन ने साधी चुप्पी

पकड़े गए तस्कर की पहचान सुरेश गुप्ता पुत्र मुसई गुप्ता निवासी जुगौली सोनौली व दुर्गेश जायसवाल पुत्र हीरा जायसवाल निवासी बेलहिया नेपाल के रूप में हुई है। एसएसबी ने मटर दाल समेत तस्करों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

Published : 
  • 18 June 2019, 11:37 AM IST

Related News

No related posts found.