

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। सद की कार्यवाही शुरू होते अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्षी दल सपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां और अंतिम दिन हैं। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में विपक्षी दल सपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सपा विधायकों सदन से बाहर आकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। यहां से सभी सपा नेता पार्टी दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव 12 विधायकों संग पहुंचे राजभवन, राज्यपाल से की मुलाकात, जानिये पूरा मामला
अखिलेश यादव ने कुछ मिनट के लिये सदन को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से किए गए प्रश्नों का उत्तर ना मिलने पर समाजवादी पार्टी ने विधानसभा से वॉकआउट का फैसला लिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत कई अहम सवाल यहां उठाये गये लेकिन सदन में विपक्ष को इन सवालों का कोई जवाब नहीं मिला, जिस कारण सपा ने सदन से वॉकआउट का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को सत्र की शुरूआत से पहले अखिलेश यादव ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से की मुलाकात। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव के साथ पार्टी विधायक भी मौजूद रहे। सपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।
No related posts found.