Sports News: सायना ने ट्वीट कर वीजा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर से मांगी मदद

डीएन ब्यूरो

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अगले सप्ताह से शुरु हो रहे डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए उनके और ट्रेनर की वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर मदद मांगी।

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल


नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अगले सप्ताह से शुरु हो रहे डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिए उनके और ट्रेनर की वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से ट्वीट कर मदद मांगी।

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने अपने नाम किया इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब, विश्व चैम्पियन को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें | एशियन गेम्स: बैडमिंटन मुकाबले में गोल्ड से चूकी सायना, कांसा से करना पड़ा संतोष

डेनमार्क ओपन ओडेंसे में 15 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। सायना ने अपने ट्वीट में जयशंकर को टैग कर कहा, “मैं अपने और ट्रेनर के वीजा के लिए आपसे जल्द मदद की गुजारिश करती हूं। मेरा अगले सप्ताह ओडेंसे में टूर्नामेंट है और मेरे वीजा की प्रक्रिया अभी भी शुरु नहीं हुई है।

हमारे मुकाबले अगले मंगलवार से शुरु हो रहे हैं।”  (वार्ता)










संबंधित समाचार