Sports News: रोहित वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, विराट को खेल भावना पुरस्कार
भारत के सीमित ओवरों को उपकप्तान रोहित शर्मा को वर्ष 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवार्ड्स में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना पुरस्कार और भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए चुना गया है।
दुबई: भारत के सीमित ओवरों को उपकप्तान रोहित शर्मा को वर्ष 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवार्ड्स में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना पुरस्कार और भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए चुना गया है।
यह भी पढ़ें: Sports- विराट टेस्ट में नंबर वन, लाबुशेन की लंबी छलांग
रोहित, विराट और दीपक को आईसीसी पुरस्कारों में चुने जाने ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों कल मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार के जख्मों पर मरहम का काम किया है।
यह भी पढ़ें |
Sports News: सीरीज़ बचाने के लिये भारतीय गेंदबाज़ों को कसनी होगी कमर
5️⃣ #CWC19 centuries
— ICC (@ICC) January 15, 2020
7️⃣ ODI centuries in 2019
Your 2019 ODI Cricketer of the Year is Rohit Sharma.#ICCAwards pic.twitter.com/JYAxBhJcNn
इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है जिसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है।
Who remembers this gesture from Virat Kohli during #CWC19?
The Indian captain is the winner of the 2019 Spirit of Cricket Award ? #ICCAwards pic.twitter.com/Z4rVSH8X7xयह भी पढ़ें | Sports News: निर्णायक मुकाबले में सीरीज़ कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़ें: Sports-2019 इस साल विश्व चैंपियन सिंधू के करियर में रहा उतार -चढ़ाव...
32 साल के रोहित को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। रोहित ने इंग्लैंड में हुए विश्व कप-2019 के दौरान रिकॉर्ड पांच शतक जमाए थे।उन्होंने पिछले साल कुल सात शतकों सहित कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 1490 रन बनाए थे।
भारतीय ओपनर ने 28 वनडे मुकाबलों में 57.30 के औसत से यह उपलब्धि हासिल की। रोहित ने विश्व कप में नौ पारियों में 81 के औसत से 648 रन बनाये थे। (वार्ता)