Sports News: पाकिस्तान के ऑलराउंडर को इंग्लैंड ने दिया बड़ा झटका, गेंदबाजी पर लगा प्रतिबंध

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के ऑलराउंडर को इंग्लैंड की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है। इंग्लैंड ने उन पर गेंदबाजी करने का प्रतिबंध लगा दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम


लंदन: पाकिस्तान के ऑलराउंडर को इंग्लैंड की तरफ से एक बड़ा झटका मिला है। इंग्लैंड ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान और मिडिलसेक्स के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Cricket- आज भी विराट कोहली को चुभते हैं वो 30 मिनट, जब भारत...

यह भी पढ़ें | भारत-पाकिस्तान महिला टीमों का अभ्यास मैच रद्द

पाकिस्तान और मिडिलसेक्स के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज

हफीज ने एक बयान में कहा, मुझे ईसीबी के गेंदबाजी रिव्यू ग्रुप की मेरे एक्शन पर रिपोर्ट मिली है। मैं इस ग्रुप की रिपोर्ट को स्वीकार करता हूं। ईसीबी के नियमों के अनुसार मैं आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में अपने एक्शन की स्वतंत्र जांच कराने के लिये तैयार हूं ताकि मैं ईसीबी द्वारा आयोजित टूर्नामेंटों में हिस्सा ले सकूं। 

यह भी पढ़ें: Sports News- ब्रावो का रिटायरमेंट से यू-टर्न

यह भी पढ़ें | Sports News: मैट हेनरी न्यूजीलैंड टीम में शामिल

बता दें कि हफीज ने मिडिलसेक्स के लिए चार मैचों में 115 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.74 का था। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। हफीज को एबी डीविलियर्स की जगह टीम में शामिल किया गया था।










संबंधित समाचार