Cricket: आज भी विराट कोहली को चुभते हैं वो 30 मिनट, जब भारत...

डीएन ब्यूरो

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा लेकिन इस बीच कप्तान को एक हार का मलाल रह गया। विराट का कहना है कि अगर अभी भी मुमकिन हुआ तो वो उन पलों को सही करना चाहेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

विराट कोहली (फाईल फोटो)
विराट कोहली (फाईल फोटो)


नई दिल्लीः कप्तान विराट कोहली के जबरदस्त नेतृत्व और शानदार बल्लेबाजी से भारत ने साल 2019 में अपना परचम बुलंद रखा और तीनों फॉर्मेट में कामयाबी हासिल की। इसके बाद भी विराट कोहली को साल 2019 में हुए एक हार का अभी तक मलाल है।

यह भी पढ़ेंः इस दशक के किंग बने विराट कोहली, अब भी नंबर 1 पर हैं कायम 

यह भी पढ़ें | Cricket Buzz: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने तोड़ा कोहली का तीन साल का दबदबा, मारी बाजी

इंग्लैंड में हुआ एकदिवसीय विश्वकप एक कसक छोड़ गया। भारत ने पूरे साल टेस्ट, वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया और व्यक्तिगत उपलब्धियों के साथ टीम के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार की चुभन साल के अंत तक बनी रही।

यह भी पढ़ेंः India vs West Indies ODI Series- रोहित शर्मा को साल 2019 में बस इस एक बात का है अभी तक मलाल

यह भी पढ़ें | Sports Buzz: नासिर हुसैन ने बताया क्यों नहीं विराट बन सकते धोनी की तरह Cool Captain

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच को लेकर कोहली ने कहा कि मैं अभी भी कई बार उस 30 मिनट के बारे में सोचता हूं जिसके भीतर हमें न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप 2019 में हार मिली थी। इस दौरान भारतीय टॉप ऑर्डर को ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ने उड़ा कर रख दिया। 










संबंधित समाचार