Sports News: ब्रावो का रिटायरमेंट से यू-टर्न

पूर्व वेस्टइंडीज़ कप्तान ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट पर यू टर्न लेते हुये फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2019, 5:33 PM IST
google-preferred

चेन्नई: पूर्व वेस्टइंडीज़ कप्तान ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट पर यू टर्न लेते हुये फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है और साथ ही खुद का अगले वर्ष होने वाले आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप के लिये उपलब्ध बताया है।

यह भी पढ़ें: Sports News- रोहित भारत में बने ला लीगा के पहले ब्रांड एम्बेसेडर

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने हालांकि साफ किया है कि वह ट्वंटी 20 के अलावा अन्य कोई प्रारूप नहीं खेलना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम, जानिए प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल

ब्रावो ने चेन्नई में क्रिकइंफो से कहा,“ मैं यह घोषणा करता हूं कि वेस्टइंडीज़ के लिये मैंने ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिटायरमेंट से वापसी करने का फैसला किया है। यदि मेरा चयन होता है तो मैं टी-20 में पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी टीम के लिये खेलूंगा।” (वार्ता)