Sports: खिलाड़ियों को उम्र में धोखाधड़ी पड़ेगा महंगा, लगेगा इतने साल का बैन

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट में उम्र और डोमिसाइल में धोखाधड़ी करने के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः नए नियम 2020-21 सीजन में बीसीसीआई के सभी आयुवर्ग के टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर लागू होंगे। नई नीति के मुताबिक, अगर खिलाड़ी अपनी गलती मान लेता है यानी यह कबूल कर लेता है कि उसने उम्र संबंधी गड़बड़ी की है तो वह बच सकता है और इस बात को छुपाने पर अगर खिलाड़ी पकड़ा जाता है तो BCCI उसे दो साल के लिए बैन कर सकता है।

यह भी पढ़ें: धोनी के अंतिम मैच को लेकर आशीष नेहरा का खुलासा, कहा-धोनी अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेंगे क्योंकि..

इस नई नीति के तहत अगर कोई खिलाड़ी अपनी उम्र छिपाकर खेलता है तो उस पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। उम्र और डोमिसाइल की धोखाधड़ी को रोकने के लिए बीसीसीआई ने 2020-21 सत्र के लिए कुछ नए और कड़े नियम बनाए हैं। इस नियम के तहत पहले से पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना तैयार की गयी है।

यह भी पढ़ेंः संगकारा ने खोला रहस्य, आईसीसी चेयरमैन पद के लिए गांगुली का क्यों किया समर्थन

अगर खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र गलत पाए जाते हैं तो बीसीसीआई कार्रवाई करते हुए उस खिलाड़ी पर दो साल का प्रतिबंध लगाएगा। इसके अलावा प्रतिबंध खत्म होने पर वो खिलाड़ी बीसीसीआई के ग्रुप वर्ग और राज्य के टूर्नामेंट में भी नहीं भाग ले पाएगा।










संबंधित समाचार