SpiceJet : स्पाइसजेट एयरलाइन ने लिया बड़ा फैसला, जानिए कितने कर्मचारियों की करेगी छुट्टी
संकटग्रस्त स्पाइसजेट आने वाले दिनों में कम से कम 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: संकटग्रस्त स्पाइसजेट आने वाले दिनों में कम से कम 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एयरलाइन ने लागत में कमी लाने और अपने कम होते विमान बेड़े के संचालन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए यह फैसला किया है।
यह भी पढ़ें |
Samsung: सैमसंग 30 फीसदी कर्मियों की करेगी छंटनी, भारत में भी जाएंगी नौकरी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामले से वाकिफ अधिकारियों में से एक ने बताया कि वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई तथा अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए वाहक अधिक कर्मचारियों को छोड़ने के लिए कह सकता है क्योंकि अभी जितने विमान सेवा में हैं उनकी तुलना में कर्मचारी अधिक हैं।
अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन में करीब 9,000 कर्मचारी हैं। कर्मचारियों की संख्या 10-15 प्रतिशत कम करने पर विचार किया जा रहा है। कुल लागत को कम करने के लिए छंटनी आवश्यक है और वार्षिक बचत 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है। 15 प्रतिशत की कटौती का मतलब होगा कि करीब 1,350 लोग अपनी नौकरियां खो देंगे।
यह भी पढ़ें: में होगी छंटनी, इतने लोगों की जा सकती है नौकरी
यह भी पढ़ें |
Niti Aayog: नीति आयोग ने मुंबई, वाराणसी समेत चार शहरों के आर्थिक बदलाव के लिए योजना तैयार की
मामले की जानकारी रखने वाले दूसरे अधिकारी ने बताया कि सभी विभागों में छंटनी की आशंका है और अंतिम सूची तैयार की जा रही है।
हालांकि, छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।