Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट में शुरू होगी छंटनी, 11,000 कर्मचारियों को दिखाया जा सकता है कंपनी से बाहर का रास्ता

डीएन ब्यूरो

अमेरिका की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका के मद्देनजर अपने करीब 11 हजार कर्मचारियों की छटंनी करेगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

माइक्रोसॉफ्ट में शुरू होगी छंटनी (फाइल फोटो)
माइक्रोसॉफ्ट में शुरू होगी छंटनी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका के मद्देनजर अपने करीब 11 हजार कर्मचारियों की छटंनी करेगा।

स्काई न्यूज ने यह रिपोर्ट दी है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संख्या माइक्रोसाफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों का पांच प्रतिशत है। जबकि एक विश्लेषक ने बताया कि यह संख्या बढ़ भी सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसाफ्ट प्रमुख सत्य नडेला 24 जनवरी को वित्तीय निवेशकों को अपडेट से पहले कर्मचारियों की छटंनी की घोषणा कर सकते हैं। 1.78 खरब वाली इस कंपनी में दुनियाभर में दो लाख 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी है।

रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टवेयर कंपनियों में माइक्रोसाफ्ट और अमजोन को कोविड 18 महामारी के दौरान सैंकड़ों नये कर्मचारियों को नियुक्त करने के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर में अपने कंप्यूटिंग व्यवसाय में मंदी की चेतावनी दी, जिसमें कंपनी ने विकास की उम्मीद में काफी संसाधनों का निवेश किया। माइक्रोसाफ्ट इस मामले पर टिप्पणी करने से मना करते हुए इसे अफवाह और अटकलें बताया है। (वार्ता/स्पूतनिक)










संबंधित समाचार