

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 231 हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 231 हो गई।
मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,293 पर स्थिर है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,075 हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,551 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
No related posts found.