Special News Bulletin: खास खबरों की विशेष बुलेटिन, पढ़ें गुरूवार दोपहर 2 बजे तक के मुख्य समाचार
डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये खास खबरों का एक विशेष कुछ खास अंदाज में पेश कर रहा है। इस बुलेटिन में जानिये बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
1) हरियाणा के नूंह में मस्जिद में आग लगायी गयी
गुरुग्राम, हरियाणा के नूंह जिले में एक मस्जिद को आग लगा दी गयी जबकि एक अन्य मस्जिद में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी।
2) मणिपुर : बिष्णुपुर में झड़पों में 17 लोग घायल, इंफाल घाटी में फिर से कर्फ्यू लगा
इंफाल, मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के कांगवई और फोउगाकचाओ इलाके में झड़पों के बाद सेना तथा त्वरित कार्रवाई बल (आरपीएफ) ने बृहस्पतिवार को आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 17 लोग घायल हो गए।
3) मणिपुर हिंसा पर राज्यसभा में गतिरोध बरकरार, विपक्ष ने किया बहिर्गमन
नयी दिल्ली, मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा को लेकर अपने नोटिस के स्वीकार नहीं किए जाने पर बृहस्पतिवार को विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा से बहिर्गमन किया।
यह भी पढ़ें |
Latest News Headlines: पढ़िये देश और दुनिया की इस वक्त की सबसे ताजा खबरें
4) भाजपा ने हरियाणा हिंसा को ‘बड़ी साजिश का हिस्सा’ बताया
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दो समुदायों के बीच हुई झड़पें ‘एक बड़ी साजिश का हिस्सा’ हैं और जांच के दौरान सच्चाई सामने आ जाएगी।
5) प्रसिद्ध मराठी कवि नामदेव धोंडो महानोर का निधन
प्रसिद्ध मराठी कवि और गीतकार नामदेव धोंडो महानोर का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार सुबह पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
6) अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। सांघी इंडस्ट्रीज पश्चिम भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी है।
7) सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट के आयात पर ‘अंकुश’ लगाया
यह भी पढ़ें |
Top News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें
नयी दिल्ली, सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (यूएसएफएफ) कंप्यूटर और सर्वेर के आयात पर ‘अंकुश’ लगा दिया है। आयात अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू है। किसी उत्पाद के आयात को अंकुश की श्रेणी में डालने का मतलब है कि उनके आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति अनिवार्य होगी।
13) पाक मंत्रिमंडल ने अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौते पर दस्तखत को मंजूरी दी
इस्लामाबाद, पाकिस्तान कैबिनेट ने अमेरिका के साथ एक नए सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। बृहस्पतिवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी।
14) टेस्ट श्रृंखला के लिये अगले साल भारत नहीं आयेंगे मोईन अली, संन्यास की पुष्टि की
लंदन, आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट को पारंपरिक प्रारूप में अपना आखिरी मैच बताते हुए इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली ने कहा कि वह अगले साल टेस्ट श्रृंखला के लिये भारत नहीं जायेंगे ।